यहां के यूजर्स को BSNL ने दिया बड़ा तोहफा, फ्री मिलेंगे असीमित कॉल और डेटा

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 02:12 PM (IST)

केरल : केरल के वायनाड जिले में BSNL ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र वायनाड जिले और नीलांबुर तालुक के सभी ग्राहकों को तीन दिनों के लिए मुफ्त असीमित कॉल और डेटा उपयोग की सुविधा प्रदान की है। BSNL की जारी विज्ञप्ति में शनिवार को बताया गया कि उपयोगकर्ताओं को प्रतिदिन 100 नि:शुल्क SMS भी मिलेंगे। BSNL चूरलमाला और मुंदक्कई गांवों के सभी प्रभावित लोगों को नि:शुल्क मोबाइल कनेक्शन भी दे रहा है। चूरलमाला में एकमात्र मोबाइल टावर BSNL का है।

हाल ही में, चूरलमाला और मेप्पाडी मोबाइल टावरों को 4जी में परिवर्तित कर दिया गया है। BSNL के प्रधान महाप्रबंधक साजू जॉर्ज ने बताया कि 4जी स्पेक्ट्रम के साथ ही 700 मेगाहट्र्ज फ्रीक्वेंसी की तरंगें भी उपलब्ध कराई गई हैं। BSNL ने स्वास्थ्य विभाग के लिए समर्पित टोल-फ्री नंबर, जिला प्रशासन मुख्यालयों और राहत समन्वयकों के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल सेवाएं शुरू की हैं। 

 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News