BSNL ने TATA के साथ मिलाया हाथ... Jio, Airtel, Vi की बढ़ी टेंशन
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 06:54 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए लगातार बड़े कदम उठा रहा है। केरल में BSNL ने 5000 नई 4G साइट्स की शुरुआत कर दी है, जिससे राज्य में नेटवर्क की गुणवत्ता और कवरेज में सुधार होगा। देशभर में अब तक BSNL 65,000 से अधिक 4G साइट्स पर काम कर चुका है, और कंपनी का लक्ष्य 1 लाख 4G साइट्स स्थापित करना है। खास बात यह है कि BSNL की 4G साइट्स पूरी तरह से भारतीय तकनीकी कंपनियों के सहयोग से बनाई जा रही हैं, जिससे देश में स्वदेशी नेटवर्क विस्तार को बढ़ावा मिल रहा है।
BSNL के 4G नेटवर्क की खासियत
- BSNL के 4G टैरिफ दुनिया के सबसे सस्ते हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं को बेहतरीन कनेक्टिविटी मिल रही है।
- कंपनी 1 लाख 4G साइट्स पूरी करने के बाद 5G नेटवर्क पर काम शुरू करेगी।
- BSNL के 4G नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मदद ली जा रही है।
- सॉफ्टवेयर अपग्रेड के जरिए BSNL 4G को 5G NSA (Non-Standalone) में बदल रहा है, जिससे नेटवर्क अपग्रेडेशन तेजी से हो सकेगा।
- BSNL दिल्ली में 5G SA (Standalone) की टेस्टिंग कर रहा है, जिसकी सफलता के बाद इसे पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा।
BSNL अपने नेटवर्क विस्तार को और अधिक गति देने के लिए नए टेंडर्स की जांच कर रहा है और जल्द ही पूरे देश में 5G नेटवर्क लाने की दिशा में आगे बढ़ेगा।