Jaisalmer में भारत-पाक सीमा पर BSF के जवानों ने मनाई होली, रंग-गुलाल के साथ किया मनाया जश्न

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 04:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने होलिका दहन के मौके पर एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में जवानों को मिठाई बांटते, ढोलक बजाते और ‘खइके पान बनारस वाला’ और ‘रंग बरसे’ जैसे गानों पर झूमते देखा जा सकता है।

"सीमा पर तैनाती हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी"

बीएसएफ सेक्टर उत्तर के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "सीमा की सुरक्षा हमारा पहला कर्तव्य है। त्योहारों पर भी हमारे जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभाते हैं। भले ही हम अपने परिवार से दूर हैं लेकिन बीएसएफ ही हमारा बड़ा परिवार है और हम इसी जोश के साथ हर पर्व मनाते हैं।"

 

 

 

वहीं उन्होंने कहा, अपनों से दूर रहने का मलाल जरूर है लेकिन मातृभूमि की सुरक्षा के कर्तव्य को उन्होंने सबसे ऊपर रखा। रंगों के इस त्योहार पर जवानों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और देशवासियों को संदेश दिया— "हम सरहद पर हैं आप बेफिक्र होकर होली का आनंद लें।"

CM भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

वहीं इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होलिका दहन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। मेरी प्रार्थना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता और समृद्धि लेकर आए।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News