नापाक पाक को भारत का प्यार भरा जवाब, गलती से सीमा पार कर आए बालक को तोहफे देकर लौटाया

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 02:14 PM (IST)

पुंछ : भारत ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाते हुए गलत से सीमा पार कर आए पाकिस्तानी बालक को उसके परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि 25 जून को भारत पाक नियंत्रण रेखा स्थित माल्टी सेक्टर में 8 वर्षीय बच्चा सीमा पार कर आया था। बच्चे की पहचान मोहद अब्दुल्ला पुत्र मुन्ना के रूप में हुई। बीएसएफ ने उसे  पुलिस के हवाले किया, जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह पीओके के दिगवार का रहने वाला है। 


 PunjabKesari बुधवार को हॉटलाइन पर पाक अधिकृत क्षेत्र के अधिकारिओ से बात करने के बाद चक्कां दा बाग नियंत्रण रेखा के गेट खुलवाकर उक्त बालक को उसके परिजनों को सौंपा गया।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुंछ पुलिस द्वारा बच्चे को नए कपड़े, मिठाइयां तथा तोहफे भी भेंट  किये गये। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुंछ अनवार उल हक़ के दिशा निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक वसीम खाण्डेय एवं थानाप्रभारी पुंछ सचिंदरपाल सिंह  बच्चे को लेकर नियंत्रण रेखा पर पहुंचे जहाँ पर भारतीय चिकित्सक द्वारा बच्चे के स्वास्थ्य की जांच करने के उपरान्त बच्चे को उसके परिजनों के हवाले किया गया। बच्चे के परिजनों का कहना है की हम भारत के बहुत आभारी हंै जिसने हमारे बच्चे को आज सही सलामत हमे सौंपा और कई दिन तक हमारे बच्चे की हिफाजत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News