त्रिपुरा में तस्करों ने BSF अधिकारी पर किया हमला, हालत नाजुक

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 01:38 PM (IST)

अगरतला: त्रिपुरा में भारत-बांग्लोदश सीमा पर रविवार देर रात संदिग्ध मवेशी तस्करों ने एक बीएसएफ कमांडिंग अफसर पर हमला कर दिया।  एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा रक्षा बल के 145वें बटालियन के अधिकारी दीपक के मंडल की हालत नाजुक है और उन्हें इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया है। घटना देर रात दो बजे सीमा पर बेलारडेपा सीमा चौकी के पास हुई, जब अधिकारी को कथित तौर पर तस्करों ने अपने वाहन ने टक्कर मार दी। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि मवेशी तस्करों एवं अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वह इलाके में अपनी टीम के साथ गश्त लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी के सिर में गंभीर चोट आई हैं और उनकी हालत नाजुक है। अधिकारी ने बताया कि स्थित पर काबू पाने के लिए उनके साथ मौजूद सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने एके राइफल की पांच गोलियां चलाई। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News