BSF ने पश्चिम बंगाल में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया, बांग्लादेशी नागरिक को दबोचा
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 05:53 PM (IST)
नेशनल डेस्क: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत चंगराबांधा सीमा चौकी (बीओपी) के पास एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक की पहचान मसूद रहमान (18 वर्ष) के रूप में हुई है और वह भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था।
विज्ञप्ति में कहा गया है, "21 अगस्त, 2024 को लगभग 2205 बजे, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत बीओपी चंगराबांदा के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक मसूद रहमान (18 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय अजीजुल रहमान, निवासी गांव कागजीपारा, थाना गंगाचारा, जिला रंगपुर (बांग्लादेश) को उस समय पकड़ा, जब वह बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।" विज्ञप्ति में कहा गया है, "तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जब्त मोबाइल फोन के साथ पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक को मेखलीगंज पुलिस थाने को सौंप दिया गया।"
इसके अलावा, 17 से 21 अगस्त 2024 तक बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा चलाए गए तस्करी विरोधी अभियानों में 19 मवेशी, 2555 बोतल फेंसेडिल, 02 किलोग्राम गांजा और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई, जिसकी कीमत 9,38,548 रुपये थी, जिससे उन्हें भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी करने से रोका गया। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने और सीमा की अखंडता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। बांग्लादेशी नागरिक को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि इससे पहले 10 अगस्त को बीएसएफ के जवानों ने मेघालय पुलिस के साथ मिलकर एक जांच चौकी पर सात बांग्लादेशी नागरिकों के साथ दो भारतीय मददगारों को पकड़ा था। बांग्लादेश में चल रही अशांति को देखते हुए, बीएसएफ मेघालय ने बहुस्तरीय प्रभुत्व रणनीति अपनाते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा का आकलन किया है और उसे बढ़ा दिया है। बीएसएफ ने बताया कि भारतीय मददगारों के साथ पकड़े गए सभी अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को आगे की कार्रवाई और कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।