BSF ने पाक रेंजर्स के साथ की फ्लैग मीटिंग, बिना उकसावे गोलीबारी का मुद्दा उठाया

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2017 - 04:28 PM (IST)

जम्मू : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कठुआ में एक फ्लैग मीटिंग के दौरान भारतीय सैनिकों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी को लेकर पाकिस्तान रेंजर्स से कड़ा विरोध प्रकट किया। बीएसएफ ने पाकिस्तानी लोगों द्वारा सीमा के करीब शिकार का और कंपनी कमांडर स्तरीय बैठक करने के बीएसएफ के आग्रह पर जवाब नहीं देने का मुद्दा उठाया गया।

बीएसएफ के अनुरोध पर कल अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास सीमा अग्रिम चौकी (बीआेपी) पंसार में एक कमांडेंट-विंग कमांडर की फ्लैग बैठक हुई। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विंग कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अस्मत उल्ला खान ने किया और तीन अन्य अधिकारी थे जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कमांडेंट भूपिंदर सिंह ने किया और इसमें के गणेश तथा पांच अन्य अधिकारी थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News