ब्रू शरणार्थियों के राहत शिविरों को बंद किया जाएगा : गृह मंत्रालय

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 12:43 AM (IST)

अगरतला: केंद्र ने बुधवार को स्पष्ट किया कि त्रिपुरा में ब्रू शरणार्थियों के राहत शिविरों को बंद किया जाएगा और विस्थापितों को उनके गृह राज्य मिजोरम भेजा जाएगा। उत्तर त्रिपुरा जिले के कंचनपुर और पानीसागर उप मंडलों में राहत शिविरों में रह रहे 4,447 ब्रू परिवारों को उनके पड़ोसी राज्य भेजा जाना है जहां से वह जातीय हिंसा के बाद 1997 में भागकर आए थे। 

गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) एपी माहेश्वरी ने एक बैठक के बाद कहा,‘भारत सरकार का फैसला यह है कि त्रिपुरा में कोई राहत शिविर नहीं होगा। सरकार ने 2018 में विस्थापित ब्रू लोगों के पुनर्वास के लिए एक विकास योजना बनाई थी और हम इसे लागू करेंगे। मिजोरम में उनके पुनर्वास की नई प्रक्रिया शुरू हो गई है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News