आज अक्षरधाम मंदिर जाएंगे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 08:33 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के यहां अक्षरधाम मंदिर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं और जांच जारी है। सुनक G20 शिखर सम्मेलन में शरीक होने के लिए अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भारत आये हैं। सुनक रविवार सुबह अक्षरधाम मंदिर जाएंगे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में पहले ही अवरोधक लगा दिये गये हैं, और G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किये जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर सुनक से मुलाकात की और व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान क्षेत्र के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसी स्थान पर शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। नयी दिल्ली और सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News