तकनीकी कारणों के चलते परेशान हुए ब्रिटिश एयरवेज के यात्री

Thursday, Sep 20, 2018 - 09:35 PM (IST)

नई दिल्लीः (अनिल सलवान) हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए गुरुवार का दिन बहुत अच्छा नहीं रहा एक तरफ जहा जेट एयरवेज की  घरेलू उड़ान में स्टाफ की लापरवाही यात्रियों की सुरत्रा पर भारी पड़ गई वहीं ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान से दिल्ली और लंदन के बीच यात्रा कर रहे यात्रियों को भी फ्लाइट में देरी होने के कारण भारी परेशानी का समाना करने पड़ा। 


दरअसल, ब्रिटिश एयरवेज की इस फ्लाइट को तकनीकी कारणों के चलते लंदन के ही गैटविक एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद ही इस फ्लाइट को गैटविक से अपने गंतव्य एयरपोर्ट की तरफ रवाना कर दिया गया लेकिन ब्रिटिश एयरवेज  की ये तकनीकी खामी फ्लाइट के यात्रियों पर भारी पड़ी क्योंकि कुछ यात्रियों ने एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद अपनी बिजनेस मीटिंग तय की हुई थी और फ्लाइट में देरी के चलते इन मीटिंग्स में देरी हुई। कुछ यात्रियों के रिश्तेदार एयरपोर्ट पर उन्हे रिसिव करने आए हुए थे और समय फ्लाइट के न पहुंचने के कारण ये रिश्तेदार भी चिंतित नजर आए। 

Yaspal

Advertising