कोरोना-जलवायु परिवर्तन पर चर्चा के लिए ब्रिटेन ने G7 नेताओं को बुलाया, भारत भी होगा शामिल

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 09:04 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में 11 से 13 जून तक चलने वाले G7 शिखर समिट में विश्व के सात प्रमुख देशों के नेता कोरोना वायरस संकट और जलवायु परिवर्तन से उबरने की चुनौतियों को लेकर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालय ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री करीब दो सालों में पहले व्यक्ति हैं जो कि शिखर सम्मेलन का उपयोग कोरोना वायरस के संकट में फिर से बेहतर अवसरों का निर्माण, भविष्य, हरियाली और अधिक समृद्ध बनाने के लिए नेताओं को एकजुट करेंगे।

PunjabKesari

बयान के मुताबिक जॉनसन बैठक का उपयोग करना चाहते है, बैठक में दुनिया के लोकतांत्रिक और तकनीकी रूप से उन्नत राष्ट्रों के बीच सहयोग को तेज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण कोरिया अतिथि देशों के रूप में भाग लेंगे। G7 शिखर सम्मेलन ब्रिटेन कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और यूरोपीय संघ से बना है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News