वजन घटाने से लेकर डायबिटीज को दूर भगाने तक बड़े फायदेमंद है बैंगन का जूस..जानिए इसके लाभ

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्ली: बैंगन बहुत आम सब्जी माना जाता है क्योंकि इसके फायदों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। बैंगन में मौजूद मिनरल्स, एंटी-ऑक्सीडैंट्स और विटामिन शरीर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रिसर्च बताती है कि बैंगन में ऐसे बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं जो हमारे बॉडी फंक्शन को बेहतर बनाते हैं। हैल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि बैंगन की सब्जी या अन्य डिश बनाने से कहीं ज्यादा फायदेमंद इसका जूस हो सकता है। अगर आपने पहले कभी बैंगन के जूस के बारे में नहीं सुना है, तो आपको हैरानी हो सकती है।

PunjabKesari

बैंगन कई लोगों की पसंदीदा सब्जी नहीं होती लेकिन इसके फायदे देखकर इसे डाइट में शामिल करना सही फैसला है। इतना ही नहीं रोजाना एक कप बैंगन का जूस पीकर आप अपना वजन भी घटा सकते हैं। बैंगन आपके बॉडी फैट को बर्न करने में मदद करता है और आपके मैटाबॉलिज्म को तेज करता है।

PunjabKesari

बैंगन में फाइबर भी अच्छी मात्रा में होता है और बहुत कम मात्रा में घुलनशील कार्बोहाइड्रेट होता है इसलिए बैंगन डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। डायबिटीज के मरीज चाहे बैंगन की सब्जी या जूस पिएं, इससे उनका ब्लड शूगर कंट्रोल रहेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News