प्री-वेडिंग शूट कराने के लिए लेटी दुल्हन...फिर हुआ कुछ ऐसा कि जीवन भर रहेगा याद

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शादियों का मौसम आ चुका है और हर कपल की ख्वाहिश होती है कि वे अपनी शादी से पहले कुछ खास पल कैमरे में कैद करें। प्री-वेडिंग शूट अब एक ट्रेंड बन चुका है, जिसमें कपल्स प्राकृतिक दृश्य, पहाड़ी इलाकों, समंदर किनारे या फिर नदी के पास शूट करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन का प्री-वेडिंग शूट करते वक्त कुछ ऐसा हुआ, जिसे वह शायद पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएगी।

क्या हुआ शूट के दौरान?

वीडियो में एक महिला नाव पर लेटी हुई नजर आ रही है और अपने प्री-वेडिंग शूट का आनंद ले रही है। वह खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद करा रही थी, तभी एक हादसा हो गया। जैसे ही दुल्हन अपने हाथ से कड़ा उतारकर समुद्र की तरफ इशारा करती है, उसका कड़ा पानी में गिर जाता है। इस घटना के बाद दुल्हन का चेहरा बदल जाता है और उसे काफी चिंता होती है।

लेकिन दुल्हन ने हालात से समझौता नहीं किया। उसने घबराए बिना शूट को जारी रखा और मुस्कान के साथ कैमरे में पोज देती रही। इस वीडियो में उसकी इस स्थिति को बड़ी ही शांति और समर्पण के साथ पेश किया गया है। यह घटना सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और लोग दुल्हन के आत्मविश्वास और उसकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।

 

यह भी पढे़ं: डांस करते हुए रील बनाने पर दो लड़कियां हुई गिरफ्तार, मिलेगी कोड़े खाने की सजा, वीडियो हुआ वायरल

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by creator (@_simple_and_calm)

 

यह भी पढ़ें: दोनों पैर कब्र में हैं फिर भी चच्चा की जवानी नही जा रही, घर पर लड़की के आइटम डांस पर उड़ाए नोट

 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर "_simple_and_calm" नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे 94 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “यह वीडियो बहुत सुंदर है, इस तरह के छोटे-छोटे हादसे हमें सिखाते हैं कि हमें हर हालात में खुश रहना चाहिए।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ता है, लेकिन दुल्हन ने स्थिति को बहुत अच्छे से संभाला।”

यह भी पढ़ें: भाई के लाश के सामने रील बनाने लगी बहन, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

 

 छोटी घटनाओं से जीवन का बड़ा संदेश

यह वीडियो एक सिखावनी देता है कि हमें छोटी-छोटी घटनाओं से घबराना नहीं चाहिए। दुल्हन का कड़ा गिरने से जो गम हुआ, वह उसके चेहरे से साफ दिखाई दे रहा था, लेकिन उसने अपनी मुस्कान को बनाए रखा और शूट खत्म होने तक पूरी तरह से तैयार रही। इसने यह साबित किया कि जिंदगी में हर छोटे-बड़े हादसे को हंसी-मज़ाक में बदलना चाहिए और हर हाल में पॉज़िटिव रहना चाहिए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News