BRICS: बिजनेस काउंसिल में मोदी ने फिर उठाया आतंकवाद का मुद्दा, बोले- मिलकर लड़ना होगा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2017 - 09:18 AM (IST)

श्यामेन (चीन): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिक्स समिट के दूसरे दिन बिजनेस काउंसिल को संबोधित करते हुए एक बार फिर से आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भारत एक तेजी से बढ़ता हुआ देश है। पीएम ने कहा कि हम सभी को आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा और इसके खिलाफ नए कदम उठाने होंगे। मोदी ने कहा कि हमारे लिए आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन से लड़ने को तैयार होना होगा।

भारत ने बिजनेस को आसान करने के उठाए कदम
बिजनेस काउंसिल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने बिजनेस को आसान करने के लिए कदम उठाए हैं। मोदी ने कहा कि हम मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। उस दौरान उन्होंने सबका साथ-सबका विकास की बात भी की। उन्होंने कहा कि हमारे देश ने डिजिटल क्षेत्र में काफी काम किया है। मोदी ने बताया कि भारत अफ्रीका के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। मोदी ने क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर कहा कि अगर हमें हरी-भरी दुनिया का निर्माण करना है, तो सभी को एक साथ काम करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News