भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर ब्रेक! ट्रंप प्रशासन ने टाली दिल्ली यात्रा; टैरिफ पर कोई राहत नहीं

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 01:28 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement - BTA) पर बातचीत की अगली बैठक अगस्त 25-29 के बीच होने वाली थी, लेकिन अब यह बैठक टाल दी गई है।

पीटीआई (PTI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधियों की टीम जो अगस्त में भारत आने वाली थी, अब यह दौरा किसी और तारीख पर स्थगित किया जा सकता है। एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी।

अब तक कितनी बातचीत हो चुकी है?

  • भारत और अमेरिका के बीच अब तक 5 राउंड की बातचीत हो चुकी है।

  • अगस्त में होने वाली बैठक छठे दौर (6th round) की बातचीत थी।

  • दोनों देश चाहते हैं कि इस व्यापार समझौते का पहला चरण इस साल फॉल सीजन (सितंबर–नवंबर) तक पूरा कर लिया जाए।

व्यापार समझौते में क्या हो रहा है टकराव?

  • अमेरिका चाहता है कि उसे भारत में डेयरी और कृषि क्षेत्र में ज्यादा बाज़ार तक पहुंच मिले।

  • लेकिन भारत ने स्पष्ट कहा है कि वह किसानों और पशुपालकों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा।

  • भारत का कहना है कि अमेरिकी मांगें छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका पर असर डाल सकती हैं, इसलिए यह स्वीकार्य नहीं हैं।

ट्रंप के टैरिफ फैसले से बढ़ा तनाव

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

  • इसमें से 25% अतिरिक्त शुल्क भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने की वजह से लगाया गया है।

  • इस फैसले ने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ा दिया है।

क्या है भारत-अमेरिका व्यापार का लक्ष्य?

  • फिलहाल भारत और अमेरिका के बीच कुल व्यापार लगभग 191 अरब डॉलर का है।

  • दोनों देश इसे 2030 तक दोगुना कर 500 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रख रहे हैं।

आगे क्या?

  • नई बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

  • दोनों देशों के अधिकारी कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी रखेंगे, ताकि इस व्यापार समझौते को समय पर आगे बढ़ाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News