दादी को बचाने के लिए अपनी जान पर  खेलकर चेन स्नैचर से भिड़ गई 10 साल की बच्ची...VIDEO

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 08:47 AM (IST)

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक 10 साल की बच्ची की बहादुरी देखने को मिली। दरअसल, इस बच्ची ने अपनी दादी को बचाने के लिए अपनी जान पर  खेलकर  चेन स्नैचर से भिड़ गई। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। 

बच्ची की हिम्मत को देखते हुए चेन स्नैचर को भी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। जिसके बाद  पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि घटना पुणे शहर में बीती 25 फरवरी की है।  जब शहर के मॉडल कालोनी इलाके में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला लता घाग अपनी पोती रुतवी घाग के साथ घर जा रहीं थी तो इसी दौरान  एक बाइक सवार उनके पास आया और रास्ता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपट ली।
 

इतने में वहां मौजूद 10 साल की रुतवी झपटमार से भिड़ गई रुतवी ने हाथ में पकड़े  थैले को झपटमार के मुंह पर मारा जिससे वह भी हिल गया और हड़बड़ाया कर गिर गया और वहां से बाग खड़ा हुआ। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 393 के तहत पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News