ट्रेन से कटकर युवक की मौत
punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 01:46 PM (IST)

साम्बा : विजयपुर में रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को संदिज्ध परिस्थितियों में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान मुल्ख राज पुत्र गिरदारी लाल निवासी रामपुर किरपाालपुर विजयपुर के रूप में की गई। बताया जा रह है कि अहमदाबाद से जम्मू जा रही इस ट्रेन के नीचे आए इस युवक का सिर शरीर से पूरी तरह से अलग हो गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।