किसानों के बीच दिल्ली पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह का बड़ा ऐलान, वापस लौटाऊंगा 'खेल रत्न अवॉर्ड'

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 03:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कई बड़ी हस्तियां उतर आई हैं। सिंघु बॉर्डर पर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह भी किसानों के बीच पहुंचे। विजेंदर सिंह आज दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे। इस दौरान विजेंदर सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर किसानों से जुड़े काले कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो वे राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड वापस कर देंगे। यहां बता दें कि राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड खेल के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। इससे पहले शनिवार को गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को सिंधु बॉर्डर पहुंच कर नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया।

PunjabKesari

दोसांझ ने धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलनरत किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से हमारा सिर्फ यह निवेदन है कि वह किसानों की मांग पूरी करे। हर कोई यहां शांतिपूर्ण ढंग से बैठा है और पूरा देश किसानों के साथ है। दिलजीत ने किसानों को एक करोड़ रुपए भी दान दिए ताकि वे अपने लिए गर्म कपड़े खरीद सकें। बता दें कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली से जुड़ी सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। वहीं 9 दिसंबर को केंद्र सरकार और  किसानों के बीच एक बार फिर से वार्ता होगी।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News