Covishield की दोनों डोज में 84 दिनों के अंतराल पर दोबारा किया जा रहा है विचार : सूत्र

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच गैप को कम किया जा सकता है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक Covishield की दोनों डोज में 84 दिनों के अंतराल पर दोबारा विचार किया जा रहा है। एनटीएजीआई (प्रतिरक्षण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह) में इस पर आगे चर्चा की जाएगी। 

PunjabKesari
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका शॉट के भारतीय संस्करण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड के लिए अनुशंसित खुराक का अंतर जनवरी में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण शुरू होने पर चार से छह सप्ताह का था।  बाद में इसे बढ़ाकर छह से आठ सप्ताह कर दिया गया।

PunjabKesari
बता दें कि, भारत सरकार ने 13 मई को कोविशील्ड की दो डोज लगवाने के बीच के समय को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने का फैसला लिया था। जबकि भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के खुराक के अंतर में कोई बदलाव नहीं किया गया। इससे पहले सरकार ने दो डोज के बीच गैप को 28 दिनों से बढ़ाकर 6 से 8 सप्ताह किया था। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News