कोरोना संकट को दूर करने के लिए कश्मीर में अब शुरू हुआ बूम स्प्रेयर

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 01:26 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी कोरोना संकट को लेकर रेडजोन घोषित हो चुकी है। जम्मू कश्मीर में अभी तक कुल 78 मामले मिले हैं जिनमें से सबसे ज्यादा कश्मीर से हैं। घाटी भी अब इससे बचने के लिए तरीके तलाशे जा रहे हैं। जहां पहले अस्पताल के बाहर सेनिटाइजेशन सुरंग स्थापित की गई थी वहीं अब बूम स्प्रेयर शुरू किया गया है। इसका प्रयोग सभी प्रमुख इलाकों में किया जा रहा है। इस मशीन के माध्यम से पचास फीट के दायरे में केमिकल स्प्रे करके संक्रमण को खत्म किया जा रहा है। लोग इसे बेहत्तर कदम मान रहे हैं और मजेदार बात यह है कि इसका समर्थन किया जा रहा है। ऐसी मशीने पहली बार प्रदेश में प्रयोग की जा रही हैं।


घाटी में इससे पहले सेनिटाइज सुरंग बनाई  गई थी और ऐसी पन्द्रह और सुरंगे बनाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार इससे गुजरने के बाद बीस सेकंेड में वायरस खत्म हो जाते हैं।श्रीनगर नगर निगम उन सभी इलाकों को विषेश तोर पर सेनिटाइज कर रहा है यहां पर कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News