बंबई हाई कोर्ट को मिले चार नए न्यायाधीश, कानून मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 10:00 PM (IST)

नई दिल्लीः बम्बई उच्च न्यायालय में बुधवार को चार अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किये गये जबकि केरल उच्च न्यायालय में तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों को न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत किया गया।

कानून मंत्रालय की दो अलग-अलग अधिसूचनाओं में कहा गया है कि न्यायमूर्ति ए जी घरोटे, एन बी सूर्यवंशी, ए एस किलोर और मिलिंद एन जाधव को बम्बई उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।
PunjabKesari
बम्बई उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 94 है और इस समय इसमें 66 न्यायाधीश कार्यरत हैं और इस तरह 28 न्यायाधीशों की कमी है। एक अन्य अधिसूचना में कहा गया है कि अतिरिक्त न्यायाधीशों न्यायमूर्ति अशोक मेनन, एनी जॉन और नारायण पी आर को केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News