बॉम्बे HC ने निर्देश न मानने पर महाराष्ट्र सरकार को लगाई फटकार

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 03:50 PM (IST)

मुंबई : बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज्य भर के सभी अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी) प्रकिया को स्थापित करने में नाकाम रहने पर महाराष्ट्र सरकार की विफलता पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। दिसंबर 2016 में एक खंडपीठ ने न्यायमूर्ति वी एम कनाडे की अध्यक्षता में यह निर्देश दिया था कि राज्य के गृह विभाग यह सुनिश्चित करें कि राज्य की सभी अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा मार्च 2017 तक पूरी की जा सके। हालांकि, इस सप्ताह के शुरुआत में उच्च न्यायालय को सूचित किया गया था कि पिछली सुनवाई (दिसंबर 2016) के बाद से सरकार ने कोर्ट का आदेश का पालन करने के लिए अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया है।

जस्टिस कनाडे ने कहा कि कोर्ट ने 6 दिसंबर, 2016 को अपना पिछला आदेश दिया था, जिसके बाद से एक भी अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा को स्थापित नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News