हैदराबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, Indigo Flight को तुरंत डायवर्ट किया गया

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 01:12 PM (IST)

हैदराबाद (तेलंगाना): शनिवार सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) को एक बम धमकी वाला ईमेल मिला, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने एक इंडिगो फ्लाइट को नजदीकी हवाईअड्डे पर डायवर्ट कर दिया। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि 1 नवंबर 2025 को सुबह करीब 5:35 बजे एयरपोर्ट ऑपरेशन सेंटर (APOC) को एक ईमेल मिला। यह ईमेल "Papaita Rajan" नाम के व्यक्ति के आईडी से RGIA के कस्टमर सपोर्ट मेल पर आया था।

ईमेल का विषय (सब्जेक्ट) था, “Prevent landing of IndiGo 68 to Hyderabad” यानी “इंडिगो 68 फ्लाइट को हैदराबाद में उतरने से रोकें।” ईमेल में लिखा था कि LTTE और ISI के आतंकी विमान में सवार हैं और वे 1984 में मद्रास एयरपोर्ट पर हुए धमाके जैसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। ईमेल के मुताबिक, विमान के फ्यूल टैंक और बॉडी में माइक्रोबॉट्स लगाए गए हैं, जो IED (बम) और जहरीली गैस से भरे हैं। ईमेल में यह भी कहा गया था कि “फ्रैंकफर्ट ऑपरेशन एक टेस्ट था ताकि उपायों का अध्ययन किया जा सके। कृपया नीचे दिए गए दस्तावेज़ को पढ़ें, इसमें बम की लोकेशन ‘छिपे संदेशों’ में है।” इसके बाद, सुबह 5:39 बजे से 6:22 बजे तक बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी (BTAC) की वर्चुअल मीटिंग हुई। कमेटी ने इसे “स्पेसिफिक थ्रेट” यानी वास्तविक खतरा माना।

फिर कमेटी ने यह फैसले लिए—

- इंडिगो फ्लाइट को निकटतम हवाईअड्डे की ओर मोड़ा जाए।

- फ्लाइट के कैप्टन को ATC के ज़रिए सूचना दी जाए।

- कैप्टन यह बताए कि वह किस एयरपोर्ट पर उतरेंगे।

- GMR सिक्योरिटी की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाए।

इस बीच, इंडिगो एयरलाइंस ने शुक्रवार को यह घोषणा की कि वह बेंगलुरु और रियाद के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने जा रही है, जो 16 नवंबर से शुरू होंगी। कंपनी ने बताया कि इस नई सेवा में Airbus A320 विमान का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि यात्रियों को सस्ती और आसान यात्रा सुविधा मिल सके। रियाद, जेद्दाह के बाद सऊदी अरब का दूसरा शहर है जिसे सीधे भारत के टेक्नोलॉजी हब बेंगलुरु से जोड़ा जा रहा है। फिलहाल, इंडिगो भारत को सऊदी अरब के चार शहरों— जेद्दाह, रियाद, दमाम और मदीना— से जोड़ता है, और धीरे-धीरे अपनी मिडिल ईस्ट नेटवर्क को बढ़ा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News