चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में बम धमाका, 5 लोगों की मौत... खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। इसी बीच शुक्रवार को हुए भीषण बम धमाके ने देश को दहलाकर रख दिया है। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित एक मदरसे में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। इस धमाके ने क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर नई चिंता खड़ी कर दी है।

पाकिस्तान में हाल ही में हुए इस धमाके के बाद अब यह सवाल उठ रहे हैं कि जो खिलाड़ी इस समय पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने आए हैं, उनकी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा रही है। इससे पहले भी पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ चुके थे, और अब इस धमाके ने खतरे को और बढ़ा दिया है। पाकिस्तान की पुलिस को इस पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि भविष्य में किसी होटल या ऐसे स्थानों पर बम जैसी कोई घटना न हो, जहां कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ठहरे हुए हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना अब पाकिस्तान की प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि वे बिना किसी खतरे के अपने मैच खेल सकें और टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकें।
 

बता दें कि, मुख्य सचिव शहाब अली शाह ने बताया कि ‘दारुल उलूम हक्कानिया' नामक मदरसे में यह विस्फोट हुआ है, जिसमें जमीयत उलेमा इस्लाम (सामी समूह) के प्रमुख और नौशेरा जिले के अकोरा खट्टक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया की देखरेख करने वाले हमीदुल हक हक्कानी की मौत हो गई है। खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) जुल्फिकार हमीद ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि इस हमले को आत्मघाती बम हमलावर के जरिए अंजाम दिया गया और हमीदुल हक ही निशाने पर थे। उन्होंने बताया, ‘‘हमने हमीदुल हक को छह सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए हुए थे।''

नौशेरा जिले के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) अब्दुर रशीद ने बताया कि मदरसे में जुमे की नमाज अदा करने के दौरान यह विस्फोट हुआ। बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। नौशेरा और पेशावर दोनों अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और राज्यपाल फैसल करीम कुंदी ने इस आत्मघाती हमले की निंदा की है। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेताओं ने लोगों से घायलों के लिए रक्तदान करने की अपील की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News