चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, अचानक पिता के निधन से घर लौटा ये सदस्य

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 08:02 PM (IST)

खेल डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के पिता का निधन हो गया है, जिसके कारण उन्हें अचानक दुबई से दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ा है। यह घटना भारतीय टीम के दुबई पहुंचने के दो दिन बाद सामने आई।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी ये टीम जितेगी! माइकल क्लार्क ने की बड़ी भविष्यवाणी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोर्केल 16 फरवरी को भारतीय टीम के साथ थे, लेकिन 17 फरवरी को जब टीम ने ट्रेनिंग शुरू की, तब वह वहां मौजूद नहीं थे। मोर्केल की इस अचानक गैरमौजूदगी ने भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं। मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा बने हैं, लेकिन वह भी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को एकदिवसीय (ODI) फॉर्मेट में ज्यादा अनुभव नहीं है, ऐसे में मोर्केल का इस समय घर लौटना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।

यह भी पढ़ें: Health Alert: खांसी देती हैं फेफड़ों के कैंसर का संकेत? जानें लक्षण

मोर्ने मोर्केल ने पिछले साल सितंबर में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में कार्यभार संभाला था। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में मोर्केल के अलावा अभिषेक नायर, रायन टेन डोइशे और टी दिलीप भी शामिल हैं। हाल ही में सितांशु कोटक को बल्लेबाजी कोच के रूप में जोड़ा गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है, लेकिन भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। भारत का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा, जबकि 2 मार्च को टीम इंडिया न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News