78.90 लाख रुपये में लॉन्च हुई BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर
punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 01:46 PM (IST)
ऑटो डेस्क: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो रेंज को लॉन्च कर दिया है। इसे 78.90 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। यह इसे रेगुलर 6 सीरीज जीटी एम स्पोर्ट से 3.4 लाख रुपये महंगा बनाता है।
एक्सटीरियर और इंटीरियर-
बड़े बदलावों में सॉफ्ट-क्लोज दरवाजे, फुल-इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ फ्रंट 'कम्फर्ट सीट्स', मेमोरी फंक्शन और लम्बर सपोर्ट, रियर सीट्स के लिए स्पेशल बैकरेस्ट कुशन दिए हैं।
फीचर्स-
फीचर्स की बात करें तो इस सूची में रिमोट कंट्रोल पार्किंग, कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक लॉकिंग, पावर्ड टेलगेट और रियर सीट एंटरटेनमेंट प्रोफेशनल के साथ बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले की, 10.25-इंच स्क्रीन शामिल हैं। अन्य सुविधाओं में 4-ज़ोन क्लामेट कंट्रोल, हरमन कार्डन 16-स्पीकर साउंड सिस्टम, डुअल पैनोरमिक सनरूफ, एबिएंट लाइटिंग सिस्टम दिया है।
सेफ्टी फीचर्स-
सेफ्टी के लिहाज से 6 सीरीज जीटी एम स्पोर्ट सिग्नेचर में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसी बहुत सी सुविधाएं दी हैं।
पावरट्रेन
620डी एम स्पोर्ट सिग्नेचर अन्य 6 सीरीज जीटी वेरिएंट के समान 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है, जो 190hp और 400Nm उत्पन्न करता है और इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा है। कंपनी का कहना है कि 6 सीरीज जीटी 7.9 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड मिलती है।
राइवल्स और कीमत-
बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी की कीमत अब पेट्रोल वेरिएंट के लिए 73.50 लाख-76.90 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट के लिए 75.50 लाख-78.90 लाख रुपये है। यह भारत में मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और ऑडी ए6 को टक्कर देती रहती है।