नीले ड्रम वाला फिर एक मर्डर: सनकी ने बांधे गर्लफ्रेंड के हाथ पैर, फिर कर दी बेरहमी से हत्या
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 10:32 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ठीक उसी तरह, जैसे उत्तर प्रदेश के मेरठ में चर्चित ‘नीले ड्रम मर्डर केस’ ने पूरे देश को हिला दिया था। इस बार भी हत्या का तरीका वैसा ही खौफनाक रहा। युवक ने मामूली से विवाद के बाद अपनी ही महिला मित्र की हत्या कर दी और शव को पानी भरे नीले ड्रम में डुबो दिया।
लापता हुई थी कॉलेज छात्रा
मृतका की पहचान 22 वर्षीय लक्षिता चौधरी के रूप में हुई है, जो देवास जिले की वैशाली एवेन्यू कॉलोनी में रहती थी। जानकारी के मुताबिक, 29 सितंबर को वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। घरवालों ने जब काफी तलाश की तो कोई सुराग न मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
दोस्ती से शुरू हुई कहानी, हत्या पर खत्म
पुलिस जांच में सामने आया कि लक्षिता की दोस्ती मोहल्ले के ही युवक मोनू उर्फ मनोज चौहान से थी। परिजनों ने भी पुलिस को इस बारे में बताया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी मोनू ने गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि वे दोनों बाहर कहीं जा रहे हैं। लेकिन 1 अक्टूबर को अचानक लड़की के परिवार वालों को मैसेज भेजकर खुद ही स्वीकार कर लिया कि उसने लक्षिता की हत्या कर दी है और शव उसके किराए के कमरे में मिलेगा।
कमरे में मिला खौफनाक मंजर
पुलिस ने जब वैशाली एवेन्यू में मोनू के किराए के मकान का ताला तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर सब दंग रह गए। कमरे में एक पानी से भरे नीले ड्रम के पास बेडशीट से ढका हुआ शव मिला। मृतका गरबे की पोशाक (चुनरी, चोली और घाघरा) में थी। शव तीन दिन पुराना होने के कारण बुरी तरह सड़ चुका था और हालत बेहद खराब थी।
आरोपी ने किया सरेंडर
हत्या के बाद मोनू चौहान फरार हो गया था, लेकिन कुछ घंटों बाद वह खुद सिटी कोतवाली थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पूछताछ में उसने बताया कि लक्षिता का किसी और युवक से संपर्क था, जिससे वह आगबबूला हो गया और गुस्से में उसने पहले युवती के हाथ-पैर बांधे और फिर पानी के ड्रम में डुबोकर मार डाला।
पुलिस जांच जारी
थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा गया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतका के पिता किशोर चौधरी ने रोते हुए कहा कि उनकी बेटी को एक सिरफिरे युवक ने बिना किसी वजह के मौत के घाट उतार दिया।