‘नीले ड्रम’ का बढ़ता खौफ! पति की रातों की नींद हुई हराम, कहा- साहिब रोज ‘ड्रम’ की तरफ इशारा करती है पत्नी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क। रीवा जिले के बसेड़ा गांव निवासी हीरालाल साकेत ने अपनी पत्नी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। हीरालाल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे ‘ड्रम’ की धमकी देती है जो मेरठ की चर्चित घटना से मिलती-जुलती है।

हीरालाल के मुताबिक उसकी शादी 2015 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। वह अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान हैं क्योंकि उनकी पत्नी लगातार ससुराल पक्ष से झगड़ती रही है। इसके अलावा वह देर रात मोबाइल पर किसी से बात करती है और जब हीरालाल इस बारे में पूछते हैं तो उल्टा विवाद करती है।

पीड़ित ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी को कुछ कहता है या किसी बात का विरोध करता है तो पत्नी उसे ड्रम की ओर इशारा करते हुए धमकी देती है कि वह भी उसे उसी तरह मार डालेगी जैसे मेरठ की घटना में हुआ था। यही नहीं वह बिना बताए मायके चली जाती है और अपनी मर्जी से वापस लौट आती है।

 

यह भी पढ़ें: Birthday Party पर केक नहीं, कंडोम देते हैं इस देश के लोग, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश!

 

हीरालाल का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से वह मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने पुलिस से पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

चाकघाट निवासी अशोक कुमार सोनी का भी विवाद

PunjabKesari

 

इसी तरह एक और मामला सामने आया है जिसमें चाकघाट निवासी अशोक कुमार सोनी अपनी पत्नी और बीमार बच्चे के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनके मेडिकल दुकान को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। आरोपियों ने उनकी दुकान में घुसकर सारा सामान बाहर फेंक दिया। अशोक कुमार सोनी ने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News