नीले ड्रम कांड: जेल में बंद साहिल की मुस्कान बोली - मैं श्रीकृष्ण जैसा बेटा चाहती हूं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 05:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मेरठ के चर्चित नीला ड्रम हत्याकांड में आरोपी मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर चर्चा में है। पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान ने महिला बंदियों से कहा कि वह श्रीकृष्ण जैसा बेटा चाहती है। जन्माष्टमी पर उसने व्रत भी रखा और फिलहाल वह प्रेग्नेंट महिलाओं की बैरक में रह रही है।

27 अगस्त को हुए अल्ट्रासाउंड में पता चला कि मुस्कान करीब 26 हफ्ते से गर्भवती है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि बच्चे का पिता कौन है – पति सौरभ या बॉयफ्रेंड साहिल? मेडिकल टाइमलाइन के हिसाब से 22 फरवरी से 3 मार्च तक सौरभ मेरठ में था और मुस्कान के साथ रहा। ऐसे में बच्चा सौरभ का हो सकता है। दूसरी ओर, 3 मार्च को सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल करीब 15 दिन तक साथ रहे, शिमला घूमे और शादी भी की। ऐसे में बच्चा साहिल का भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें - पहले किया बेहोश, फिर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम; बेटों और बहू ने मिलकर पिता को दी दर्दनाक मौत

इस केस की सुनवाई 4 जुलाई से चल रही है और अब तक 24 सुनवाई हो चुकी है। 6 गवाहों के बयान पूरे हो चुके हैं, जबकि 7वें गवाह से क्रॉस सवाल बाकी हैं। कुल 34 गवाह हैं, जिनमें सौरभ का परिवार, होटल स्टाफ, मजदूर और डॉक्टर शामिल हैं। मुस्कान और साहिल की ओर से सरकार ने सीनियर वकील रेखा जैन को नियुक्त किया है, जबकि सौरभ के परिवार की तरफ से सीनियर एडवोकेट विजय बहादुर सिंह केस लड़ रहे हैं। सरकारी पक्ष से DGC केके चौबे कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News