विश्व का सबसे महंगा हीरा, कीमत 5.75 करोड़ डॉलर

punjabkesari.in Friday, May 20, 2016 - 08:23 AM (IST)

जेनेवा: विश्व का सबसे महंगा 14.62 कैरेट का एक नीला हीरा नीलामी में 5.75 करोड़ डॉलर में बिका। यह किसी आभूषण के लिए अब तक की सबसे ऊंची बोली है। 
 
विश्व का यह सबसे बड़ा नीला हीरा ‘द ओप्पेनहैमेयर ब्ल्यू’ नाम से जाना जाता है। उसे खरीदने वाली की पहचान गुप्त रखी गई है।  इस हीरे को प्लैटिनम की एक अंगूठी में जड़ा गया है और नीलामी से पहले इसकी कीमत 3.8 से 4.5 करोड़ डॉलर तक आंकी गई थी। इस हीरे का नाम उसके पुराने मालिक फिलिप ओप्पेनहैमेयर के नाम पर रखा गया है जिनका परिवार हीरों का कारोबार करने वाली कंपनी डी बियर्स का स्वामित्व रखता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News