OYO होटल में रुकने के लिए आए प्रेमी प्रेमिका, फिर दोनों के बीच हुआ कुछ ऐसा जिसने...
punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 11:02 AM (IST)
नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के नागपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कलमेश्वर रोड पर स्थित एक होटल के कमरे में एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी युवक होटल की खिड़की से कूदकर भाग निकला। पुलिस अब सीसीटीवी (CCTV) और कॉल रिकॉर्ड्स के जरिए कातिल की तलाश में जुटी है। यहां इस वारदात की पूरी जानकारी दी गई है:
होटल के कमरे में विवाद और हत्या
मृतक लड़की की पहचान 22 वर्षीय रुचिता भांगे के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रुचिता और उसका बॉयफ्रेंड सौरव जामगड़े शनिवार शाम को फेटारी गांव के पास स्थित एक OYO होटल में रुकने के लिए आए थे। रात के समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि सौरव ने गुस्से में आकर रुचिता पर चाकू से हमला कर दिया। उसने रुचिता की गर्दन पर चाकू से वार किया जिससे ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद सौरव पकड़े जाने के डर से होटल की पहली मंजिल से नीचे कूदा और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: सुहागरात के बाद से ही पति संबंध बनाने से करता रहा इनकार, पत्नी को पंसद नहीं आया व्यवहार, थाने पहुंचकर बोली- साहब! मेरा घरवाला...
सुबह खुला मौत का राज
घटना का खुलासा अगले दिन सुबह हुआ। जब कमरे के भीतर से काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई और चेक-आउट का समय बीत गया तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ। कर्मचारियों ने जब मास्टर की (Master Key) से दरवाजा खोला, तो अंदर का नजारा देख उनकी रूह कांप गई। कमरे के फर्श पर रुचिता का खून से लथपथ शव पड़ा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल चाकू और अन्य सबूत इकट्ठा किए गए हैं।
आरोपी की तलाश में छापेमारी
नागपुर पुलिस ने आरोपी सौरव जामगड़े के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि सौरव के भागने के रास्ते का पता चल सके। पुलिस की कई टीमें सौरव के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
