Blood Pressure: भारत में ब्लड प्रेशर मरीजों के लिए राहत: एक गोली में मिलेगा समग्र इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्ली: ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे करोड़ों मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब अलग-अलग समय पर कई दवाएं लेने की जरूरत खत्म हो सकती है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली और इंपीरियल कॉलेज, लंदन के शोधकर्ताओं ने मिलकर एक ऐसी बहुउद्देशीय गोली तैयार की है, जो ब्लड प्रेशर को अधिक प्रभावी ढंग से नियंत्रित करेगी। यह नई दवा मौजूदा दवाओं की तुलना में पांच गुना ज्यादा प्रभावशाली साबित होगी।

30 करोड़ मरीजों को होगा फायदा
भारत में लगभग 30 करोड़ लोग ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित हैं। सेंटर फॉर क्रॉनिक डिजीज कंट्रोल (CCDC) ने इस दवा को एक क्रांतिकारी खोज करार दिया है। दो वर्षों के शोध और परीक्षण के बाद यह दवा विकसित की गई है, जो विशेष रूप से भारतीय और दक्षिण एशियाई लोगों के लिए उपयोगी है। अध्ययन के दौरान पाया गया कि छह महीने के भीतर 70% मरीजों का ब्लड प्रेशर नियंत्रण में आ गया। केवल 3% मरीजों में हल्के प्रतिकूल प्रभाव देखे गए।

1,981 लोगों पर हुआ सफल परीक्षण
दवा का परीक्षण भारत के चार क्षेत्रों की 35 साइटों पर किया गया। इसमें कुल 1,981 प्रतिभागियों को शामिल किया गया, जिनमें से 42% महिलाएं थीं और उनकी औसत आयु 52.1 वर्ष थी। परीक्षण के नतीजे बेहद सकारात्मक रहे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि दवा विविध आयु और लिंग के लोगों के लिए प्रभावी है।

सुविधाजनक और सुरक्षित
एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर अंबुज रॉय ने कहा, "यह दवा न केवल सुविधाजनक है, बल्कि पूरी तरह से सुरक्षित भी है। यह ब्लड प्रेशर के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बोझ को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।"

आम मरीजों के लिए राहत की उम्मीद
इस अध्ययन से डॉक्टरों को ब्लड प्रेशर नियंत्रण के लिए एक स्पष्ट रोडमैप मिलेगा। मरीजों को अब दवा लेने के जटिल शेड्यूल से राहत मिलेगी, जिससे उनका जीवन आसान होगा। इसके साथ ही, इस दवा के आने से भारत में ब्लड प्रेशर के इलाज के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत होने की उम्मीद है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News