हरियाणा पुलिस ने 6 माह में साइबर ठगों से बचाए 27.44 करोड़ रुपए,6 माह में गिरफ्तार किए 689 साइबर ठग
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 07:34 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा पुलिस ने साइबर ठगों की कमर तोड़ते हुए बीते 6 महीने में 27.44 करोड़ रुपए बचाए हैं। पुलिस के अनुसार नैशनल साइबर हैल्पलाइन 52,824 शिकायतें प्राप्त हुई थी जो कि पिछले वर्ष से 5 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश पुलिस द्वारा वर्ष के मुकाबले 38 फीसदी शिकायतों का निवारण किया गया। इस वर्ष प्रदेश पुलिस द्वारा 1224 केस दर्ज किए गए जिनमें से आई.टी. एक्ट में 223 केस, व आई.पी.सी. में प्रदेश पुलिस द्वारा 1001 केस दर्ज किए गए. इनमें से 286 केसों में प्रदेश पुलिस को सफलता भी हासिल हुई है। स्टेट क्राइम ब्रांच की साइबर हैल्पलाइन ने सबसे अधिक जून में तकरीबन 3.32 करोड़ रुपए साइबर ठगों से बचाए है। इससे पहले सबसे अधिक टीम ने मार्च, 2023 में 3.29 करोड़ बचाए थे।
मात्र 6 महीने में साइबर क्राइम नैशनल हैल्पलाइन ने जनवरी से जून माह तक 16.45 करोड़ बचाए है। इसके अतिरिक्त जिला पुलिस ने 10.48 करोड़ बचाए हैं, 6 महीने में प्रदेश पुलिस द्वारा साइबर ठगी के 27.44 करोड़ बचाने में सफलता हासिल की है। वहीं विदेशी मुद्रा में 2000 अमेरिकन डॉलर व 340 यूरो को भी प्रदेश पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
हिसार निवासी जितेंद्र कुमार को साइबर ठगों ने अपनी बातों में उलझा कर तकरीबन 3 लाख रुपए की ठगी की गई। जैसे ही ठगी समझ आई पीड़ित ने तुरंत अपनी शिकायत नैशनल साइबर हैल्पलाइन 1930 पर शिकायत दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत 3 लाख रुपए बचाए। ऐसे ही एक अन्य केस में रोहतक निवासी कुलदीप ने ऑनलाइन पतंजलि का नंबर गूगल पर सर्च किया, जहां पीड़ित ठगों की बातों में आकर 94000 हजार रुपए जमा कर दिए। पीड़ित ने जब पैसे वापस मांगे तो साइबर ठगों ने और पैसों की डिमांड की। ठगी समझ आने पर पीड़ित ने अपनी शिकायत 1930 पर अपनी शिकायत दी तो पुलिस ने तुरंत रुपए होल्ड किए और ठगी को रोका। ऐसे एक-दो नहीं, अनेकों केस हुए है जहां प्रदेश पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने साइबर ठगी पर गहरा वार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन इस तरह की 1000 से अधिक कॉल पंचकूला में स्थित प्रदेश के साइबर हैल्पलाइन 1930 केंद्र में प्राप्त हो रही है।
-179 हाई वैल्यू केस दर्ज, प्रदेश पुलिस ने 23 केस खुद किए दर्ज, 689 साइबर ठग गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जून माह तक स्टेट साइबर नोडल संस्था स्टेट क्राइम ब्रांच व जिला पुलिस के सामूहिक प्रयासों से 689 साइबर ठगों को गिरफ्तार किए गए है। इसके अलावा प्रदेश पुलिस ने 179 हाई वैल्यू केस दर्ज किए गए है। विदित है कि प्रदेश पुलिस 5 लाख से ऊपर हुई साइबर ठगी को हाई वैल्यू केस मानती है, इसके अतिरिक्त 23 सुओ मोटो केस भी प्रदेश पुलिस द्वारा ठगी की गंभीरता समझते हुए दर्ज किए है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट साइबर नोडल संस्था एस.सी.बी. के साइबर हैल्पलाइन सैंटर 1930 पर पहले 6 महीने ही में 1,80,477 कॉल प्राप्त की गई है।
-ब्लॉक किए 33 हजार से अधिक साइबर ठगों के फोन नंबर, 66,732 बैंक खाते भी फ्रीज
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने दिशा-निर्देशों पर कार्य करते हुए पंचकूला में स्टेट साइबर क्राइम को-ऑर्डीनेशन सैंटर की स्थापना की गई है। स्टेट क्राइम ब्रांच में स्थापित सैंटर ने अब तक साइबर ठगी में उपयोग 33,425 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए है। वहीं पोर्टल पर 36 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों पर शिकायत दर्ज की गई है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा भी साइबर को-ऑर्डीनेशन सैंटर द्वारा 66,732 बैंक खाते फ्रीज किए गए है ताकि साइबर ठग उन खातों का उपयोग न कर सकें।
वर्तमान में सैंटर में 5 पुलिसकर्मियों की टीम, अधिकारियों की देखरेख में गठित की गई है जो प्रतिदिन साइबर अपराध में संलिप्त मोबाइल नंबर पर रिपोर्ट तैयार कर रहे है। बंद किए गए नंबर धारी को अगर कोई आपत्ति हो तो वे अपने थाने में आधार कार्ड, सिम के साथ संपर्क करें। उनकी समस्या ऑनलाइन माध्यम से क्राइम ब्रांच को प्राप्त होगी जो शिकायत की सत्यता की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।