Black Money :अब देश छोड़कर भाग नहीं पाएंगे काला धन वाले...सरकार का बड़ा एक्शन
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 08:26 AM (IST)
नेशनल डेस्क: यदि आपके खिलाफ ब्लैकमनी एक्ट के अंतर्गत नोटिस लंबित है, तो अब आप देश नहीं छोड़ सकेंगे। इस नए नियम के तहत, जब तक आपके मामले का निपटारा नहीं हो जाता, आपको भारत में ही रहना होगा। विदेश में बसने के लिए आपको इनकम टैक्स और अन्य बकाया टैक्स का भुगतान करना होगा और विदेश में खरीदी संपत्ति का लेखाजोखा देना होगा। विदेश जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) अनिवार्य होगा। यह प्रमाण पत्र तब मिलेगा जब आपके सभी बकाया टैक्स और वित्तीय दायित्वों का निपटारा हो जाएगा। नया नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा। हर वर्ष औसतन 1.50 लाख भारतीय विदेश में बस रहे हैं।
अतीत में कई लोग बिना NOC के विदेश में बस गए, जिन पर करोड़ों रुपए बकाया हैं। यह संख्या लगातार बढ़ रही है, और कई ऐसे लोग भी शामिल हैं जो देश में वित्तीय घोटालों की जांच का सामना कर रहे हैं। बजट में वित्त विधेयक के खंड 71 की धारा 230 में संशोधन का प्रस्ताव किया गया है। इस संशोधन का उद्देश्य वित्तीय घोटालों और ब्लैक मनी से जुड़े लोगों को बिना NOC विदेश जाने से रोकना है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट हिरेन अभांगी के मुताबिक, अभी विदेश जाने के मामले में आयकर, वेल्थ टैक्स आदि पर ध्यान दिया जाता है, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग या ब्लैक मनी इसमें शामिल नहीं थे। 1 अक्टूबर के बाद विदेश में संपत्ति खरीदने और इससे जुड़ी पैनल्टी-टैक्स बकाया होने पर क्लियरेंस नहीं मिलेगा।
बता दें कि सरकार द्वारा यह नया नियम ब्लैकमनी और मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल वित्तीय अनियमितताओं को रोकने में मदद करेगा, बल्कि देश की आर्थिक स्थिरता को भी सुनिश्चित करेगा। इस नियम के लागू होने के बाद, ब्लैकमनी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई हुई लोगों को विदेश जाने या नागरिकता छोड़ने में सख्त प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।