पकंजा मुडे के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने दी सफाई, जानें क्या बोले?
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 09:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पंकजा मुंडे के उस बयान को खारिज कर दिया, जिसमें पंकजा ने कहा था कि वह पार्टी की हैं लेकिन पार्टी उनकी नहीं है। भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे के 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा का गढ़ मानी जाने वाली परली सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और चचेरे भाई धनंजय मुंडे से हारने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी में उन्हें अलग-थलग किया जा रहा है।
अगस्त 2022 में एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट के पहले विस्तार के बाद, पंकजा ने कहा था कि वह शायद मंत्रिमंडल में एक सीट पाने के लिए 'योग्य' नहीं थीं, जिसके कारण एक बार फिर उनके पार्टी से नाखुश होने की चर्चा शुरू हुई। चंद्रशेखर बावनकुले ने हिंगोली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा पंकजा मुंडे के खून में है। वह गोपीनाथ मुंडे की विरासत की उत्तराधिकारी हैं। वह पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं।''
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख जयंत पाटिल की इस टिप्पणी पर कि एनसीपी के कुछ पदाधिकारियों के भाजपा में शामिल होने से भाजपा को परेशानी हो रही है, बावनकुले ने कहा कि उनकी पार्टी एक महासागर है और जो भी शामिल होंगे उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार काम दिया जाएगा। बावनकुले ने दावा किया, ‘‘यह एक खुला अवसर है। जो लोग भाजपा में शामिल होना चाहते हैं वे आ सकते हैं और हमारी विचारधारा के अनुसार काम कर सकते हैं। भाजपा एक महासागर है और सभी को समाहित कर सकती है। ''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने मामले आए सामने

पंजाब में बड़ी वारदात, चलती ट्रेन में तेजधार हथियारों व्यक्ति पर हमला