भाजपा धन के बल पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने की फिराक में : सिद्दारामैया

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 07:00 PM (IST)

मैसुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दारामैया ने रविवार को कहा कि सरकार बनाने में विफल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) गठबंधन सरकार को अस्थिर करने उद्देश्य से कांग्रेस विधायकों को बड़ी राशि का लालच देकर उन्हें खरीदने का हर संभव प्रयास कर रही है।

सिद्दारामैया ने कहा कि भाजपा ,कांग्रेस विधायकों को पाला बदलने के एवज में 25 से 30 करोड़ तक देने का दावा कर रही है। भाजपा के इस प्रयास का कोई भी नतीजा सामने नहीं आएगा। उन्होंने सवाल किया कि 104 विधायकों के रहते भाजपा आखिर कैसे सरकार बना सकती है? पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली की चर्चा करते हुए सिद्दारामैया ने कहा कि उनका जर्कीहोली से संपर्क नहीं हो पाया है। उन्हें मामलू नहीं कि वह कहां हैं।

पूरे राज्य में अंग्रेजी माध्यम के 1000 स्कूल खोले जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस मामले के पक्ष और विरोध दोनों ही पहलू हैं। इस संबंध में कोई निर्णय लेने से पहले मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी से भी वह मुलाकात करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News