दिल्ली में भुखमरी से तीन बहनों की मौत मामले में भाजपा ने जांच की मांग की

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 11:36 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पूर्वी दिल्ली के मंडावली क्षेत्र में तीन बहनों की कथित रूप से ‘भुखमरी’ से मौत होने पर हैरानी जताई और इस दुखद घटना की जांच की मांग की। तिवारी ने कहा कि यह दुख की बात है कि ऐसी घटना दिल्ली में हुई जहां की स्थानीय सरकार गरीबों को राशन वितरण का चैंपियन होने का दावा करती है।

उन्होंने कहा , ‘इसने हमें अभिव्यक्त करने की सीमा से अधिक दुखी किया है जो कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में हुई।’ तीन बहनें दिल्ली के मंडावली क्षेत्र में मृत मिलीं और प्रारंभिक पोस्टमार्टम में संकेत है कि उनकी मृत्यु भुखमरी से हुई। दिल्ली सरकार ने इस मामले में एक मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है।

लड़कियों की आयु दो , चार और आठ वर्ष थी। इन तीनों को उसकी मां और एक मित्र मंगलवार दोपहर करीब एक बजे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल प्राधिकारियों ने उनकी मौत के बारे में पुलिस को सूचित किया। तिवारी ने मौत मामले की जांच की मांग करते हुए केजरीवाल सरकार पर राशन वितरण के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News