भाजपा का ममता सरकार पर निशाना- लॉकडाउन वापस नहीं लेने पर चुकानी होगी भारी कीमत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 12:10 AM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार को पांच अगस्त को लॉकडाउन लागू करने के अपने फैसले को वापस नहीं लेने पर राज्य के चुनावों में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह को देखते हुए सरकार से लॉकडाउन हटाने का अनुरोध किया है। घोष ने यह भी दावा किया कि इस मामले पर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार का रुख ‘‘हिंदू समुदाय की भावनाओं के अनादर को दर्शाता है।''घोष ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के लोग सब कुछ देख रहे हैं। वे अगले चुनावों में सरकार बदलने से नहीं हिचकेंगे। यह अहंकार उन्हें महंगा पड़ेगा।'' 

वहीं टीएमसी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा को कोविड-19 महामारी के बीच सांप्रदायिक राजनीति में शामिल होने से बचना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News