BJP की CEC की बैठक आज, राज्यसभा के लिए करेगी 16 उम्मीदवारों की घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2020 - 06:32 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को अपने राज्यसभा के उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। पार्टी ने मंगलवार शाम छह बजे केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक भाजपा मुख्यालय में बुलाई है। बैठक के बाद  पार्टी उन 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी, जहां उसकी जीत हासिल होनी तय है। 

26 मार्च को 17 राज्यों की 55 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं। राज्यसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति करीब जस की तस रहने वाली है। इन 55 सीटों में से पार्टी के पास पहले 15 सीटें थीं। अब पार्टी को एक सीट ज्यादा मिलने की उम्मीद है। पार्टी खासतौर पर चुनावी राज्य बिहार को लेकर चिंतित है। जहां उसके दो सदस्य सीपी सिंह और आरके सिन्हा सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जबकि पार्टी के हिस्से एक ही सीट आ रही है।

पार्टी को तय करना है कि इस सीट से किस बिरादरी को टिकट दिया जाए। 17 राज्यों की जिन 55 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें भाजपा के पास 15, भाजपा की सहयोगी जदयू के पास तीन, अन्नाद्रमुक के पास चार, कांग्रेस के पास 13, बीजेडी के पास  दो और अन्य दलों के पास 18 सीटें थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News