Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद से BJP उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का हार्ट अटैक से निधन, कल ही हुआ था मतदान

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 09:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का शनिवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। मुरादाबाद में शुक्रवार (19 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही मतदान संपन्न हुआ था। कुंवर सर्वेश कुमार उन 12 उम्मीदवारों में से थे जो मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में थे। उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा, ''कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का निधन हो गया है। उनके गले में कुछ दिक्कत थी और उनका ऑपरेशन हुआ था, कल वह जांच के लिए एम्स गए थे और आज उनका निधन हो गया।''

कुंवर सर्वेश को भाजपा ने 2014 में मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया था और वह चुनाव जीत गए थे लेकिन 2019 में समाजवादी पार्टी (सपा) के डॉक्टर एस टी हसन से पराजित हो गए थे। हसन 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त उम्मीदवार थे। भाजपा ने इस बार के लोकसभा चुनाव में भी कुंवर सर्वेश को मुरादाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया था और उनकी मुख्य प्रतिद्धंद्धी सपा की रुचि वीरा को माना जा रहा था। कुंवर सर्वेश मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से पांच बार विधायक भी रह चुके थे। उनके पिता रामपाल सिंह 1984 में कांग्रेस से अमरोहा से सांसद चुने गए थे।

पूर्व सांसद के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से स्तब्ध हूं। ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।'' योगी ने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News