एससी समाज को जोड़ने के लिए नागपुर में भाजपा की भीम संकल्प रैली

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 05:53 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी नागपुर में 19-20 जनवरी को अनुसूचित जाति के लोगों को खुद से जोड़ने के लिए ‘भीम विजय संकल्प-2019’ के नाम से एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। 19 जनवरी को अनुसूचित मोर्चे के राष्ट्रीय अधिवेशन के माध्यम से पार्टी यह बताने की कोशिश करेगी कि उसने अनुसूचित समाज के लिए पिछले पांच साल में कितना काम किया है। 20 जनवरी के बाद एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाजपा और संघ के शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
PunjabKesari
पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि भाजपा ने हमेशा अनुसूचित जाति के लोगों की भलाई के लिए काम किया है। पार्टी ने अनुसूचित जाति के लोगों को नौकरी देने की बजाय उन्हें नौकरी देने वाला बनाने की कोशिश की है और इसमें उसे काफी हद तक सफलता भी मिली है। क्योंकि सरकार ने जितना लोन पूरे देश में बांटा है, उसका सबसे ज्यादा लाभ लेने वाले अनुसूचित जाति के लोग ही रहे हैं।
PunjabKesari
सरकार द्वारा अनुसूचित परिवारों को दिए गए शौचालय उनके लिए सम्मान का मुद्दा बन गया है। समाज में बराबरी का मुद्दा बन गया है और पूरा समाज इस बात को समझ भी रहा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण की रक्षा करने के लिए पार्टी ने विशेष प्रयास किया। भाजपा ने ही बाबा साहेब को भारत रत्न का सम्मान भी दिलाया था। उसके पहले इसके बारे में सिर्फ चर्चा ही की जाती रही थी।
PunjabKesari
विनोद सोनकर ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे देश से करीब एक लाख अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे, जो आने वाले चुनाव से पहले जनजागृति का काम करेंगे। इस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News