BJP अध्यक्ष कौन?, अमित शाह ने देर रात पार्टी महासचिवों के साथ की बैठक

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्लीः अमित शाह के मोदी सरकार में गृहमंत्री बनने के बाद अब भाजपा अध्यक्ष को लेकर चर्चा है कि इस पद की कमान कौन संभालेगा। भाजपा के नए अध्यक्ष के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की। इस बैठक में राज्यों के संगठन में जल्दी चुनाव कराए जाने को लेकर चर्चा हुई, ताकि अध्यक्ष पद पर चुनाव का रास्त जल्दी साफ हो सके। अध्यक्ष पद के लिए जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव का नाम आगे आ रहा है।
PunjabKesari
हालांकि जेपी नड्डा रेस में आगे हैं क्योंकि उनके चुनाव प्रभारी रहते हुए भाजपा ने उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है। वहीं उनको इस बार मोदी कैबिनेट में मत्री भी नहीं बनाया गया है। वहीं भूपेंद्र यादव भाजपा संगठन में कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा सांसद होने के साथ ही यादव संगठन में राष्ट्रीय महासचिव के पद की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। भूपेंद्र यादव गुजरात में भी अहम दायित्व संभाल चुके हैं।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News