रिसॉर्ट में मॉडल को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर किया बलात्कार, बीजेपी अध्यक्ष पर गंभीर आरोप, पीड़िता बोली – होश आया तो निर्वस्त्र थी...
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 09:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के अमरेली जिले के बगासरा बीजेपी अध्यक्ष प्रदीप भाखर के खिलाफ एक महिला ने गंभीर आपराधिक आरोप लगाए हैं। पीड़िता, जो पेशे से मॉडल है, का दावा है कि एक विज्ञापन शूट के दौरान उसे धोखे से नशीला पेय पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया गया और बाद में उसे धमकाकर चुप रहने पर मजबूर किया गया। यह मामला गिर सोमनाथ जिले के तलाला पुलिस थाने में दर्ज किया गया है और अब इसकी जांच शुरू हो चुकी है।
शूटिंग के बहाने बुलाया, फिर किया दुष्कर्म – महिला का आरोप
सूरत निवासी एक मॉडल ने बताया कि कुछ समय पहले वह अपने पति के साथ गिर सोमनाथ के बोरवाव गांव स्थित एक रिसॉर्ट में एक एड शूट के सिलसिले में गई थीं। शूटिंग के दौरान उनके पति के दोस्त प्रदीप भाखर भी वहां पहुंचे। मॉडल के अनुसार, सबने साथ में भोजन किया और बातचीत करते हुए समय बिताया। तभी महिला का पति किसी कॉल पर रिसॉर्ट से बाहर चले गए।
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ, फिर हैवानियत
महिला का आरोप है कि जब वह अपने कमरे में आराम करने के लिए गई, तो कुछ देर बाद प्रदीप भाखर वहां पहुंचे और मॉडलिंग से संबंधित काम की बात करते हुए अंदर आ गए। उनके हाथ में एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल थी, जिसे उन्होंने महिला को दिया। पीड़िता ने बताया कि वह ड्रिंक पीते ही कुछ ही देर में बेहोश हो गई। होश में आने के बाद महिला ने खुद को निर्वस्त्र अवस्था में पाया। जब उसने प्रदीप भाखर से सवाल किया तो उसका जवाब बेहद चौंकाने वाला था - मॉडलिंग में ऐसा सब चलता है। महिला ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि यदि उसने यह बात किसी से साझा की, तो वह उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक कर देगा।
पुलिस से नहीं मिली मदद, डाक से की थी शिकायत
पीड़िता ने बताया कि उसने सबसे पहले इस घटना की जानकारी पुलिस को डाक के माध्यम से दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः वह खुद सूरत से गिर सोमनाथ आकर थाने पहुंची और FIR दर्ज करवाई। महिला का कहना है कि समय पर कार्रवाई होती तो शायद वह इतने मानसिक तनाव से न गुजरती।
झूठे केस में फंसाने का भी आरोप
महिला का दावा है कि उसके खिलाफ एक फर्जी ड्रग्स केस भी दर्ज कराया गया, जिससे उसे दो महीने जेल में बिताने पड़े। उसने कहा कि जो लोग उसे फंसाने में शामिल थे, अब उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।