बिहार इलेक्शन से पहले भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी में किया बड़ा फेरबदल, किया नई टीम का गठन

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 05:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है। नड्डा ने अपनी राष्ट्रीय टीम में पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की टीम को लेकर बड़ा फेरबदल करते हुए कई नए चेहरों को मौका दिया है। नड्डा की नई टीम में भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, डी पुरंदेश्वरी, सी रवि, तरुण चुग, दिलीप सैकिया महासचिव बनाए गए है। 

PunjabKesari

भाजपा चीफ का पद संभालने के करीब 8 महीने बाद जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा की है। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी के युवा मोर्चा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वह पूनम महाजन की जगह लेंगे। इसके अलावा अनिल बलूनी को बीजेपी का मुख्य प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी चुना गया। 

PunjabKesari
भाजपा ने महासचिवों के रूप में राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडेय की जगह नये चेहरों को मौका दिया। भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाकर 23 की, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया और वह मीडिया प्रभारी भी बने रहेंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News