30 मार्च को कर्नाटक दौरे पर जाएंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 04:18 AM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी राजनीति दलों ने अपनी कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में तेजी लाने और राज्य की सत्ता में फिर से पकड़ बनाने की मंशा से दिवसीय दौरे पर 30 मार्च को यहां आएंगे।

शाह ने अपना पिछला कर्नाटक दौरा कल ही पूरा किया है और अपने अगले दौरे में वह पुराने मैसुरू क्षेत्र तथा दलित मतदाताओं को लुभाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह कल रात ही यहां पहुंच जाएंगे और अपना चुनावी अभियान शुरू करने से पहले सुत्तूर मठ जाकर श्रीवराटेश्वर स्वामीजी का आशीर्वाद लेंगे।शाह इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता एवं दलित नेता राजू के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे जिसकी हाल ही में हत्या कर दी गई थी। वह मैसुरू शाही परिवार के यदुवीर वाडियार से भी मुलाकात करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News