BJP संसदीय दल की बैठक आज, UP-उत्तराखंड के सीएम का हो सकता है ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2017 - 09:11 AM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा में खुशी का माहौल है। जीत के साथ ही भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर मंथन शुरू हो गया है। देश के सबसे बड़े प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा चुनते समय भाजपा आलाकमान की नजर लोकसभा चुनाव 2019 के समीकरणों पर भी टिकी रहेगी। सूबे की जनता ने ऐतिहासिक जीत देकर पार्टी पर इस बात का दबाव बढ़ा दिया है कि वह जनता के अरमानों को पूरा करे लेकिन अनुभवी चेहरों के अभाव में पार्टी की मजबूरी नए चेहरों पर ही दांव खेलने की रहेगी। यूपी विधानसभा चुनाव में परचम लहराने के बाद अब भाजपा में सीएम पद के चेहरे काे लेकर चर्चाएं शुरू हाे गई हैं।

रविवार शाम 6 बजे पार्लियामेंट बाेर्ड की बैठक में सीएम पद का चेहरा भी तय कर दिया जाएगा। यूपी में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में राजनाथ सिंह का नाम सबसे आगे है लेकिन केंद्र में गृहमंत्री पद की अहम जिम्मेदारी और राष्ट्रीय राजनीति में मोदी के बाद सबसे अहम चेहरों में शुमार हो चुके राजनाथ के बारे में माना जाता है कि वह शायद ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में लौटना चाहें। कुछ ऐसी ही स्थिति उत्तराखंड में भी है। वहां भी भाजपा ऐसे चेहरे को आगे करेगी जो राज्य में अपना दवाब बना सके। मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा था कि मुख्यमंत्री का चयन करने के लिए रविवार शाम को पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। इसमें ही मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी। पर, सूत्रों के मुताबिक पार्टी अपने चेहरे से राज का परदा होली के बाद उठाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News