गुजरात: भाजपा सांसद का विवादित बयान, केंद्रीय मंत्री को दी सीट खाली करने की धमकी

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 07:46 PM (IST)

पाटन/पालनपुर: भाजपा के वयोवृद्ध नेता और गुजरात के पाटन लोकसभा सीट के वर्तमान सांसद तथा छह बार के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री लीलाधर वाघेला ने रविवार एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर पार्टी के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है। वर्षों पहले कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आए 83 वर्षीय वाघेला ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में इस बार पाटन सीट से नहीं लडऩा चाहते। वह केंद्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी की सीट बनासकांठा से लडऩा चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वह मूल रूप से बनासकांठा के है पर पिछली बार वह पाटन से चुनाव लडऩे को इसलिए तैयार हो गए क्योंकि अगर चौधरी बनासकांठा से नहीं लड़ते तो वह (चौधरी) हार गए होते। इस बार वह उन्हें कहेंगे कि जैसे उन्होंने उनके लिए सीट छोड़ी थी इस बार वह भी छोड़ दें। वह पार्टी में भी अपनी बात रखेंगे क्योंकि बनासकांठा सीट पर उनका हक बनता है। ज्ञातव्य है कि वाघेला के पोते अजय वाघेला इस साल जून में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इससे पहले पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव में डीसा सीट से वह अपने बेटे के लिए पार्टी टिकट की मांग पर अड़ गए थे पर उन्हें टिकट नहीं दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News