कांग्रेस की वजह से आज मेरे चार बच्चे है.... रवि किशन के बयान पर कांग्रेस का तंज- अंग्रेजी बड़े ऐक्सेंटवा से बोलत हवा, कहां सिखला?

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 02:19 PM (IST)

नई दिल्लीः भोजपुरी अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने  जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया। रवि किशन ने  शुक्रवार को अपने चार बच्चों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा सांसद ने कहा कि अगर कांग्रेस ने उस समय जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया होता तो वह रुक जाते। एक टीवी कार्यक्रम में  रवि किशन ने यह प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संसद में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पेश करने जा रहे हैं।

कार्यक्रम में जब रवि किशन से सवाल किया गया कि लेकिन आपके चार बच्चों का क्या? ऐसे में  भाजपा सांसद ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार पहले विधेयक लाती तो मैं रोक देता...।'' रवि किशन ने कहा कि यह सच है कि मेरे चार बच्चे हैं। इसलिए मैं उन्हें पालने के संघर्ष को जानता हूं। मैंने बहुत संघर्ष के बाद सफलता का स्वाद चखा। शुरुआत में हमें काम या पैसे में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाता था। और मैं हमेशा काम को चुनता था क्योंकि मुझे पता था कि पैसे आ जाएंगे।

रवि किशन ने कहा कि मेरी पत्नी लंबी और पतली थी और पहली और दूसरी डिलीवरी के बाद, मैंने उसकी सेहत बिगड़ते देखी। मैं उस समय संघर्ष कर रहा था और हमेशा शूटिंग में व्यस्त रहता था। बच्चे पैदा होते गए। बकौल रवि किशन अब मेरे पास सफलता और पैसे दोनों हैं लेकिन जब मैं अपनी पत्नी को देखता हूं तो मुझे खेद होता है।

वहीं दूसरी ओर, रवि किशन के इस बयान पर  कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेता ने तंज कसते हुए कहा कि '' बच्चे पैदा होते गए'' और आपको पता ही नहीं चला? चलो कांग्रेस की कृपा से आप 3 बेटियों और 1 बेटे के पिता तो बन गए। कांग्रेस नेता ने आगे लिखा- ''शरीर बिगड़ गया पत्नी का बच्चे पैदा करने से'' - यह पत्नी के लिए प्यार नहीं body shaming है।  अंत में रवि किशन की अंग्रेजी पर सुप्रिया ने तंज कसते  हुए लिखा- और हां अंग्रेजी बड़े ऐक्सेंटवा से बोलत हवा, कहां सिखला?
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News