BJP सांसदों ने पूरा नहीं किया ‘होमवर्क’, नाराज PM मोदी ने 26 तक का दिया अल्टीमेटम

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 12:40 AM (IST)

नई दिल्लीः पीएम मोदी ने सांसदों को 'होमवर्क' दिया था, जिसे उन्होंने अब तक पूरा नहीं किया। इससे नाराज पीएम ने सभी को अल्टीमेटम दिया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'न्यू टैलेंट' की खोज शुरू की और सभी सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र से 20 से 30 साल तक की उम्र के पांच-पांच ऐसे युवाओं के नाम देने को कहा था, जो किसी क्षेत्र-विषय में एक्सपर्ट हो। 

इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा के मौजूदा 334 सांसदों को लिखित में कड़ा निर्देश जारी किया गया है कि रविवार यानी 26 नवंबर तक अपने संसदीय क्षेत्र से पांच-पांच युवाओं के नाम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को दें। भाजपा की ओर से जारी निर्देश में लिखा गया है, 'ऐसा ज्ञात हुआ है कि बहुत सारे सांसदों ने अभी तक नाम नहीं दिए हैं, इसलिए प्रधानमंत्री जी के पुन: निर्देश के अनुसार सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के 5-5 ऊर्जावान, सक्रिय, किसी भी क्षेत्र के विशेषज्ञ और शिक्षित कार्यकर्ताओं के नाम बायोडाटा के साथ भेजें' लेकिन इन सभी कार्यकर्ताओं की उम्र 20 से 30 साल के बीच होना अनिवार्य किया गया है।

इन युवाओं को भाजपा मोदी सरकार की नीतियों-उपलब्धियों पर लोगों को समझाने और अपना पक्ष तार्किक ढंग से रखने के लिए तैयार करेगी। इन युवाओं को आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए भी मीडिया और अन्य फोरम से उतारने की भी योजना है। इन युवाओं को देश-विदेश में युवा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर भेजने का इरादा है, सरकार की नीतियों को बनाते वक्त उनसे सलाह भी ली जाएगी।

केंद्र की राजनीति में लंबी पारी खेलने के मकसद से प्रधानमंत्री मोदी का जोर पूरी तरह से युवा पीढ़ी पर है। मोदी की रणनीति इस टैलेंट हंट से सिर्फ 20-30 साल की उम्र के करीब 2,000 ऐसे युवाओं की फौज खड़ी करना है। ये युवा पूरी तरह से भाजपा और संघ की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हों लेकिन कृषि, आइटी, रक्षा, अर्थव्यवस्था जैसे अलग-अलग मामलों का जानकार हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News