Video-BJP सांसद ने CM शिवराज पर साधा निशाना, अधिकारियों को बताया दलित हिंसा का जिम्मेदार

punjabkesari.in Sunday, Apr 08, 2018 - 06:27 PM (IST)

मध्यप्रदेश (मुरैना): पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के भांजे व मुरैना से बीजेपी सांसद अनूप मिश्रा ने एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया है। प्रदेश में दो अप्रैल को हुई हिंसा के लिए अनूप मिश्रा ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था। यह पहली बार नहीं जब अनूप मिश्रा ने सीएम को घेरा है। आपको बता दें कि अपने बेबाक बयानों के लिए ही अनूप मिश्रा जाने जाते हैं। इससे पहले भी वो एमपी की शिवराज सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को कई बार निशाने पर ले चुके हैं। कुछ वक्त पहले ही उनका बयान सुर्खियों में था जब उन्होंने कहा था की प्रदेश सरकार के ऊपर ब्यूरोक्रेसी हावी है, अब एक और बड़ा बयान दे कर उन्होंने शिवराज सरकार को निशाने पर लिया है।
 
सांसद अनूप मिश्रा ने मध्यप्रदेश में हुए 2 अप्रैल को आरक्षण हिंसा के लिए प्रशासन को जिम्मेदार माना है। अनूप मिश्रा ने कहा कि भारत बंद से पहले आरक्षण समर्थकों ने रैली निकाली, पर्चा पोस्टर छपवा कर जगह-जगह लगवाए इसके बाद भी प्रशासन मौन रहा। प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा तक नही की। अभी भी जारी कर्फ्यू के बारे में कोई बात नही हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सांसद से शिकायत की, प्रशासन आमजन व भाजपाईयों के खिलाफ मामला दर्ज करवा रहा है। आरक्षण समर्थक आंदोलन की हिंसा में मुरैना जनपद के किशनपुर गांव की सरपंच बलदाऊ पाठक के बेटे की हत्या कर दी गयी थी। सासंद अनूप मिश्रा राहुल पाठक की मृत्यु पर शौक संवेदना व्यक्त करने उनके घर गये थे। जब वह रेस्टहाऊस पर आये तो कार्यकर्ताओं ने हिंसा के बारे में उनसे विस्तार से बताया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News